पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के साबेला फली में करीब 6 लोगों ने मिलकर युवक की हत्या युवक साबेला निवासी सोमाराम पुत्र कालाराम की हुई हत्या सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है वहीं शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे ग्रामीण व परिजन पिंडवाड़ा थाने के बाहर हुए एकत्रित और आरोपियों की गिरफ्तार की क