खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक बार फिर घने कोहरे के कारण सड़क हादसा सामने आया है दरअसल सुबह से छाए घने कोहरे के चलते मंगलवार सुबह खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर 7SSM के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार और एक बस आपस में भिड़ गए, जिसमें कार और बस में सवार कुल पांच लोग घायल हो गए।