नौतनवा: नौतनवा में कमांडेंट ने कारगिल शहीद पूरन बहादुर के परिजनों से मिलकर मिठाई बांटी
रविवार को 5 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व मे जवानों ने कारगिल में शहीद पूरन बहादुर थापा के परिजन से मिलकर दीपावली पर्व को लेकर मिठाई बांटी।कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि आगामी त्योहार दीपावली पर्व को लेकर कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा के परिजन से मिलकर कुछ सप्रेम भेंट देकर। उन्हें दीपावली पर्व की बधाई दी