तुलसीपुर: विधानसभा तुलसीपुर के ललिया मोहन दास बाबा मंदिर पर धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
रविवार रात 9:00 बजे हनुमान जयंती के अवसर पर विधानसभा तुलसीपुर के ललिया स्थित मोहन दास बाबा मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। विधि विधान से श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया एवं मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया लोगों ने श्रद्धा भाव से पूजन में भाग लेकर स्वयं परिवार व क्षेत्र के कल्याण की कामना की।