सिरसागंज: श्री शाकम्भरी भक्त मंडल की पदयात्रा का नगर में आगमन, 1900 किमी की यात्रा तय कर 3 जनवरी को पहुंचेगी सकराय धाम, राजस्थान
फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज नगर में शनिवार को श्री शाकम्भरी भक्त मंडल (कोलकाता) की भव्य पदयात्रा का आगमन हुआ। इस पदयात्रा का स्थानीय श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। यह पदयात्रा कोलकाता स्थित गणेश टॉकीज से प्रारंभ होकर राजस्थान में स्थित माँ शाकम्भरी देवी के सकराय धाम तक जा रही है। करीब 1900 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा 64 दिनों में संपन्न होगी।