पन्ना: कामताना मोड़ के पास वाहन पलटने से युवक की मौत, तीन बहनों का टूटा सहारा
Panna, Panna | Sep 17, 2025 मंगलवार बुधवार कि दरम्यानी रात्रि एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक पिकअप वाहन से जिजगांव जा रहा था, स्थान पता न होने से आगे पहुंचे तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सामान के नीचे यवक दब जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।