धनौरा: गजरौला पुलिस ने जिला बदर के आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व मे थाना गजरौला पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त रिंकू पुत्र सूरतराम निवासी ग्राम नगलिया मेव थाना गजरौला जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया गया जो दिनांक 19.9.25 से जिला बदर था । जिसको गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 607/2025 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 पंजीकृत किया गया।