छपरा: राजा पट्टी साहेबगंज मोतीपुर नई रेल लाइन निर्माण को लेकर राजा पट्टी स्टेशन पर धरना प्रदर्शन
Chapra, Saran | Sep 14, 2025 मशरक छपरा थावे रेलखंड पर राजापट्टी स्टेशन परिसर में राजापट्टी साहेबगंज मोतीपुर नई रेल लाईन निर्माण को लेकर रविवार की दोपहर 2 बजें के लगभग धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य सह रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविरंजन कुमार उर्फ विजय बहादुर यादव के नेतत्व में की गई जिसका अध्यक्षता पूर्व मुखिया अनिल सिंह ने की