स्लीमनाबाद क्षेत्र के देवरी मवई गाँव की महिलाएं अपने साथ शराब की बोलते लेकर आज मंगलवार दोपहर 2 बजे एसपी आफिस पहुँची थी। जहां उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में पुलिस के स संरक्षण में शराब करोबार चल रहा। नौजवानों से लेकर नाबालिग भी शराब का सेवन कर रहे। विधायक से भी शिकायत की पर कोई कार्यवाही नही हुई। महिलाएं आज शराब बिक्री वाली जगह पहुँची और शराब छीन लाई।