दिल्ली कैंटोनमेंट: दिल्ली कैंट: पुलिस ने 48 घंटे में लूट का मामला सुलझाया, 4 बदमाश पकड़े, ₹18 हजार नकद बरामद
दिल्ली कैंट की पुलिस टीम ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित उर्फ काकू, पवन, मनीष उर्फ चुर्री और सोनम के रूप में हुई है, ये सभी विजय एन्क्लेव, पालम डाबड़ी और महावीर एन्क्लेव के रहने वाले हैं। ये लोग एक निजी कार में सवार होकर धौला कुआं बस स्टैंड से यात्री को लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे।