उज्जैन शहर: रावण के हाथ में एके-47, आतंकवाद की आकृति में दिखेगा रावण, दशहरा मैदान में तैयारियां शुरू
दशहरा मैदान पर रावण दहन की तैयारीया शुरू हो गयी है, 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस बार रावण के हाथ में एके फोर्टिसेवन गन दिखाई देगी और आतंकवाद के स्वरूप में दिखाई देगा। बता दे की इसकी ऊंचाई 101 फीट होगी रंगारंग आतिशबाजी के साथ रावण दहन होगा