ग्वालियर गिर्द: झांसी रोड थाना क्षेत्र: सल्फास खाकर मरने वाली लड़की का बयान, अंकित पर प्रताड़ना का आरोप
झांसी रोड क्षेत्र में रहने वाली युवती अनामिका की मौत के मामले में गुरुवार को पिता नेउसका मृत्यु पूर्व दिया गया बयान साझा किया है जिसमें वो अंकित कुशवाह नाम के लड़के पर परेशान करने का आरोप लगा रही है।लड़की का यह भी कहना है कि अंकित उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था वह नाबालिग थी जब उसकी पहचान अंकित से हुई थी।इसके बाद अंकित ने उसे बात करने के लिए मोबाइल भी दिया