22 दिसंबर को एक खगोलीय घटना के तहत उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होगी। इस दिन दिन की अवधि 10 घंटे 41 मिनट और रात की अवधि 13 घंटे 19 मिनट रहेगी। यह घटना सूर्य के मकर रेखा पर लंबवत होने के कारण घटित होगी। रविवार 4:00 के लगभग शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होगी