कांडी: पलामू: दुर्घटना के बाद भाग रही हाईवे ने कांडी में बाइक को मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार
Kandi, Garhwa | Oct 8, 2025 कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित कांडी बाजार में सड़क किनारे लगी पैशन प्रो बाइक लगी हुई थी। इसी क्रम में मझिआंव की ओर से एक हाइवा जो तेज रफ्तार से आ रही थी, उसने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। बाइक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है, चुकी कुछ दूर तक सड़क पर घसीटते हुए बाइक को उक्त हाइवा ले गयी। गनीमत रही की इसमें कोई आम व्यक्ति चपेट में नहीं आया।