ओरमांझी स्थित बीजेपी नेता सिकंदर महतो के आवास बुधवार शाम करीब चार बजे रांची सांसद संजय सेठ पहुंचे और उनके बड़े भाई के निधन पर शोक जताया। इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया। बता दें कि बीजेपी नेता सिकंदर महतो के बड़े भाई दशरथ महतो का आकस्मिक निधन हो गया था।