बोलबा: बोलबा के पाकरबहार गांव में पूर्व मुखिया के प्रयास से लगा नया ट्रांसफार्मर, हुआ उद्घाटन
Bolba, Simdega | Oct 19, 2025 बोलबा के पाकरबहार गांव में रविवार की शाम 5:00 बजे लंबे समय से खराब ट्रांसफार्मर को बदल गया ।वहीं मौके पर पूर्व मुखिया अजय जायसवाल के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया, मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से ट्रांसफर खराब थी और दीपावली का त्यौहार नजदीक था जिससे कि लोगों को परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया।