बिजौलिया: सीता कुंड महादेव जंगल में मिला नवजात शिशु, निर्दयी माँ ने पत्थरों के नीचे दबाकर छोड़ दिया
बिजौलिया थाना क्षेत्र के सीता कुंड महादेव के जंगल में आज मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक हृदयविदारक घटना सामने आई। अज्ञात महिला ने एक करीब 15 -20 दिन के नवजात शिशु को पत्थरों के नीचे दबाकर छोड़ दिया। ग्रामीण भंवर सिंह ओर लक्की ने बताया कि मासूम के मुंह में पत्थर डालकर उस पर फेवीक्विक से टेप चिपका दी गई थी, जिससे उसकी सांसें तक रुकने लगीं।