टांटोटी: सराना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी दो माह से था फरार
Tantoli, Ajmer | Sep 16, 2025 सराना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद फरोख्त के मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोंपी को मंगलवार दोपहर 3 बजे गिरफ्तार किया है।एकलसिंगा निवासी सांवरलाल गुर्जर पुत्र दूदा गुर्जर भिनाय थाने में 16 जुलाई 2025 को दर्ज NDPS एक्ट से संबंधित मुकदमे में फरार चल रहा था।आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।