बलिया: तीन दिसंबर को ददरी मेला में बलिया नाइट का आयोजन होगा, मुख्य राजस्व अधिकारी ने दी जानकारी
Ballia, Ballia | Dec 2, 2025 कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने मंगलवार की शाम चार बजे बताया कि आगामी तीन दिसंबर को ददरी मेला में बलिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुल 30 कलाकार अपनी प्रतिभा का जलवा बिखरेंगे। बताया कि सभी 30 बलिया के कलाकारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बताया कि इस कार्यक्रम में लोकगीत बिरहा, भजन,नृत्य, शास्त्रीय गीत सब शामिल है।