गरोठ: गरोठ का युवक ट्रेन से गिरकर घायल, शामगढ़ अस्पताल में सवा घंटे तड़पने के बाद किया रेफर
गरोठ का रहने वाला 20 वर्षीय युवक राघव जायसवाल ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राघव पढ़ाई के लिए इंदौर जाने के लिए जनरल डिब्बे में सफर कर रहा था। डिब्बे में भीड़ ज्यादा होने के कारण वह असंतुलित होकर शामगढ़ के पास ट्रेन से नीचे गिर गया और उसके सिर व पैर में गंभीर चोटें आईं। युवक को लगभग सवा घंटा शामगढ़ अस्पताल में सवा घंटे तड़पने के बाद एंबुलेंस मिली