तिल्दा: हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों और विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को पुलिस ने पकड़ा, की कार्रवाई
Tilda, Raipur | Dec 20, 2025 खरोरा के बरौंडा एवं तिल्दा के बेहसर में घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट सहित तिल्दा एवं खरोरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन आरोपियों एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को पकड़कर कार्रवाई की है आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है आरोपियों ने हत्या एवं लूट की घटनाओं को अलग-अलग अंजाम दिया था।