मुरारपुर गांव में सुबह करीब 6 बजे मवेशी को चारा देने के लिए जा रहे बुजुर्ग को रास्ते में घेर कर राड , लाठी, डंडे, से जमकर पिटाई कर दी। जिसमें बुजुर्गों गंभीर रूप से घायल हो गया घायल की पहचान मुरारपुर गांव निवासी कंवर राम के रूप में किया गया है।कोरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। वहीं केश हटाने की धमकी देते हुए आज गाली गलौज और मारपीट किया गया ।