कुम्हेर: कुम्हेर में शादियों के सीजन में हरी सब्जियों के भाव बढ़े, टमाटर और हरी मिर्च ₹100 किलो बिके
बुधवार को कुम्हेर कस्बे में शादियों का सीजन शुरू होते ही हरि सब्जियों के भाव आसमां छूने लगे हैं, टमाटर और हरी मिर्च 100 रु किलो बिके, आलू रु नया आलू 60, गोभी चालीस से 50 रुपए, धनिया 200 रु,हरी मटर 200 रु किलो प्याज 40 रु किलो के भाव रहे, हरी सब्जियों के भाव बढ़ने से लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया, वही गरीब आदमी की थाली से हरि सब्जी दूर होती जा रही है