सावर: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में मनाया गया वार्षिक उत्सव, क्या हुआ आयोजन
Sawar, Ajmer | Sep 21, 2025 रविवार को रात्रि 11:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में मनाया गया वार्षिक उत्स. राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान केकड़ी में सत्र 2025 का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।विगत दो दिन से नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए खो-खो,बैडमिंटन, कबड्डी,शतरंज,100 मीटर रेस,रंगोली व मेहंदी सहित कई स्पर्धाओ का आयोजन कराया जा रहा था।