रायपुर: रायपुर पुलिस ने कस्बे में चोरी के मामले में 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया, 74,330 रुपये की चोरी बरामद
रायपुर पुलिस ने गत दिनों किराने की दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सोमवार को प्रातः दस (10:00) बजे 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी को सुवांस निवासी रामचन्द्र दांगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर 9 जनवरी की शाम 7 बजे रायपुर में इंदौर मार्ग पर स्थित उसकी किराना दुकान से हजारों रुपयों की नकदी चुरा ले गए।