टुंडी: प्रतापपुर पांडेडीह मधुरुसा सड़क निर्माण में कंपनी की लापरवाही से जलापूर्ति पाइप फटा, हजारों गैलन पानी बर्बाद
Tundi, Dhanbad | Nov 6, 2025 टुंडी प्रखंड के प्रतापपुर पांडेडीह मधुरुसा निर्माणाधीन सड़क में सड़क निर्माण कंपनी के लापरवाही से नंदानाथ जलापूर्ति योजना के पाइप फटने से रोज हजारों गैलन पानी की बर्बादी हो रही है जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिससे सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में गुरुवार शाम 5:00 बजे ग्रामीणों ने बताया कि....