पैडलेगंज स्थित स्ट्रीट कैफे नामक दुकान में देर रात आग लग गई दुकानदार जब सुबह शॉप खोलने पहुंचा और शटर जैसे ही उठाया तेज धुआ का गुबार उसकी तरफ आया, वह पीछे हट गया उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, चौकी इंचार्ज ने जायजा लिया तो पता चला कि शार्ट सर्किट सर्किट से आग लगी है दुकान में रखा 1 लाख से ऊपर का सामान जल कर राख हो गया है।