भरगामा: भरगामा पुलिस ने महथावा बाजार से नशे में धुत अपराधी को दबोचा
भरगामा थाना पुलिस ने बीती रात महथावा बाजार में गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे में धुत एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उज्जवल कुमार उर्फ उत्सव, पिता सुशील यादव, महथावा बाजार निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से छह गोलियों से लोडेड पिस्टल बरामद की है।