सोनपुर: सोनपुर के कालीघाट पर गंदगी के बीच साधु-संतों का भंडारा, प्रशासन बेखबर
Sonepur, Saran | Nov 6, 2025 गुरुवार को एक बजे देखने को मिला जिसमें विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के कालीघाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान के उपरांत साधु-संतों द्वारा भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। परंतु घाट परिसर में फैली गंदगी ने श्रद्धालुओं और संतों दोनों को परेशान कर रखा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर और दुर्गंध से माहौल असहनीय बना हुआ है। समाज सेविलाल बहू पटेल ने कहा कि नमामिगंगे योजन