जामा: आमझाड़ गांव में गैस गोदाम के पास अंडा लदा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं, पुलिस मौके पर
Jama, Dumka | Sep 25, 2025 आमझाड़ गांव के समीप गैस गोदाम के पास गुरुवार 2:00 बजे अंडा लोड पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा।इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है जानकारी के अनुसार अंडा लोड पिकअप वाहन धनबाद से दुमका जा रही थी तीखा मोड़ रहने के कारण चालक संतुलन खो बैठा और गाड़ी गड्ढे में पलट गई।चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।