पलिया: आर्थिक तंगी से जूझ रही नेहा राठौर की किस्मत बदली, लखनऊ KGMU में पलिया विधायक के कारण सफल हुआ ऑपरेशन
पलिया के मोहल्ला रंगरेजान की गरीब विधवा नेहा राठौर, जो कई वर्षों से कान के तेज दर्द से तड़प रही थी, आखिरकार स्वस्थ होने की राह पर है। आर्थिक तंगी और निरंतर बढ़ती तकलीफ के बीच जब नेहा चारों तरफ से हार गई, तब उसने पलिया विधायक रोमी साहनी से गुहार लगाई नेहा की स्थिति को देखते हुए विधायक ने तुरंत इलाज की जिम्मेदारी उठाई और पूरा खर्च वहन करने का भरोसा दिया।