पयागपुर के बभनियावा चौकी के सामने एक होमगार्ड की नाइट ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मृतक होमगार्ड बृजभूषण पयागपुर के शिवदहा निवासी थे और उनकी उम्र 50 वर्ष थी। उनके भाई राजेश कुमार ने बताया कि बृजभूषण सास के मरीज थे।मृतक होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।