जीरापुर: जीरापुर के अटल चौक में श्री शिव महापुराण कथा में शामिल हुए विधायक हजारीलाल दांगी, की पूजा-आरती
जीरापुर नगर के अटल चौक परिसर में चल रही भगवान शिव की दिव्या शिव महापुराण कथा जिसमें मंगलवार की रात 8:00 के लगभग क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी शामिल हुए और श्री शिव महापुराण कथा की आरती की, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में अध्यात्म और संस्कृति की चेतना जागृत होती है। भगवान शिव की कृपा सब पर बनी रहे। इस अवसर पर उनके साथ नगर के जनप्रतिनि