नासरीगंज: पडुरी सोन नदी से पुलिस ने अवैध बालू लदी 3 ट्रैक्टर की जब्त, चालक हुआ फरार
नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी सोन नदी से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया है, जबकि प्रशासन को देख तीनों ट्रैक्टर के चालक फरार होने में सफल रहे। ट्रैक्टर को जब्त कर खनन व परिवहन विभाग को लिखित सूचित किया गया। जब्त ट्रैक्टर को पुलिस के निगरानी में रखा गया है।