कुम्हेर: कुम्हेर में आठ जोड़ें बने जीवन साथी, विधायक डॉ शैलेश सिंह ने वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद
रविवार को कुम्हेर में बघेल धनगर गाडरी गडरिया समाज विकास समिति द्वारा 14 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन,आठ जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ ग्रहस्थी का सामान और गहने दिए,विवाह सम्मेलन में विधायक डॉ शैलेश सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर रहे उपस्थित, विकास समिति ने अतिथि एवं दानदाताओं का सम्मान किया गया, विधायक डॉ शैलेश सिंह ने कहा सम्मेलन से शादियों में हो