लोहरदगा: सेन्हा ठाकुर बाडी के पास बुधवार देर शाम ऑटो और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
सेन्हा ठाकुर बाडी के समीप बुधवार देर शाम मोटरसाइकिल और आटो के सीधे टक्कर में एक कि मौत हो गई है वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या जे एच 08 जे 2776 में तीन लोग सवार थे जिसमें दो लड़का और एक लड़की थी जो गुमला के अम्लीय जामुनटोली की ओर से आ रहे थे।वहीं दुर्घटना ने अम्लीया निवासी राम मुंडा की स्थिति बुधवार देर शाम 8:30