गंधवानी: बाग में अनाधिकृत बकरा मंडी से भारी जाम, विजय स्तंभ चौराहे पर पुलिस वाहन भी फंसा, पंचायत ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
बाग के विजय स्तंभ चौराहे पर अनाधिकृत बकरा मंडी लगने से सोमवार सुबह से भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। साप्ताहिक बाजार सोमवार के दिन गंधवानी सहित आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण बकरे-बकरियां बेचने आते हैं, लेकिन निर्धारित स्थान के बजाय चौराहे पर खरीदी-बिक्री शुरू होने से यह समस्या उत्पन्न हुई। मामले में आज सोमवार को पुलिस का वाहन में फस गया।