गोंडा: जानकीनगर बाजार में भीषण आग, 10 दुकानें हुईं राख, लाखों का हुआ नुकसान
Gonda, Gonda | Sep 23, 2025 गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के जानकीनगर महाराजगंज बाजार में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। साइकिल की दुकान में अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों ने आसपास की करीब 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक लगी इस आग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।