चायल: भरवारी मेले में 5 वर्षीय बच्चा बिछड़ा, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सकुशल मिला पिता को
जनपद के थाना कोखराज क्षेत्र के भरवारी में शुक्रवार को लगे विशाल मेले में एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा भीड़ में अपने पिता से बिछड़ गया। मेला घूमने आए लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय निवासी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्चा सकुशल अपने पिता के पास पहुंच गया। शुक्रवार शाम छह बजे बच्चे को किया सुपुर्द! बच्चा पाकर परिवार के खिले चेहरे हुआ जमकर आभार!