पांवटा साहिब: पावंटा साहिब और धौलाकुंआ में 3 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू, MSP बढ़कर ₹2389
पावंटा साहिब औऱ धौलाकुंआ में 3 अक्टूबर से धान की खरीद,MSP बढ़कर 2389 रु इस वर्ष पावंटा साहिब औऱ धौलाकुआं में धान खरीद की प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी, इस बार धान खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2389 कर दिया गया है,कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष सीता राम शर्मा औऱ सचिव अक्षय शर्मा ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी सोमवार 3 बजे दी.