पांकी: कार्तिक पूर्णिमा पर पांकी के सोनरे नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, किया दान
Panki, Palamu | Nov 5, 2025 कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को पांकी के सोन रे नदी घाट पर श्रद्धालुओं ने भारी भीड़ उमड़ पडी सुबह से ही लोगों की भी नदी तट की ओर बढ़ने लगी और पूरा इलाका हर हर गंगे के से गूंज उठा।