मंझनपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला आरोपी सड़वा नहर पुल के पास से गिरफ्तार
कौशाम्बी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस की तत्परता से पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 जून 2025 को थाना कौशाम्बी में वादी द्वारा तहरीर दी गई थी।