साबला: सेवा पखवाड़ा पर्व: निठाउवा और पाल निठाउवा ग्राम पंचायतों में हुआ आयोजन
सेवा पखवाड़ा पर्व : निठाउवा और पाल निठाउवा ग्राम पंचायतों में हुआ आयोजन साबला उपखंड में सेवा पखवाड़ा पर्व के तहत आज पंचायत समिति साबला क्षेत्र की ग्राम पंचायत निठाउवा और पाल निठाउवा में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जन समस्याओं का त्वरित समाधान करें और डबल इंजन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ