सोमवार शाम 4 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरोंडाबाजार ने किस काम पर किया कितना खर्च, जानें... महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बरोंडाबाजार द्वारा 4 जून 2025 से 12 नवंबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 6 लाख 7 हजार 288 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें पंप खरीदी, नल निर्माण सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है।