हसपुरा: लोक आस्था के महापर्व को लेकर हसपुरा के ऐतिहासिक स्थल छठी अहरा पर घाट बनाने में जुटे श्रद्धालु
हसपुरा शहर के चौराही रोड स्थित छठी अहरा व सूर्य मंदिर के समीप तालाब को साफ - सफाई में श्रद्धालु शनिवार को जुट गये हैं। बताया जाता है कि हसपुरा इलाका के लिए छठी अहरा व सूर्य मंदिर के समीप ऐतिहासिक धरोहर समेटे है।जहां कार्तिक माह में सिर्फ छठ व्रत होता हझ।