रामगंजमण्डी: रामगंजमंडी में किसानों का चौथे दिन धरना, किसान दिपेन्द्र सिंह की बिगड़ी तबियत, डॉक्टर पहुंचे धरना स्थल
रामगंजमंडी उपखंड कार्यालय के बाहर किसानों का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर बैठे किसान दीपेंद्र सिंह की शुक्रवार शाम करीब 5 बजे तबियत बिगड़ गई। उन्हें लगातार उल्टियां आने लगीं। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत मेडिकल टीम को सूचना दी। इसके बाद डॉक्टर गोविंद यादव अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुँचे।