बदनावर: लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
Badnawar, Dhar | Nov 18, 2025 बदनावर थाने के डलची रोड इंदिरा गार्डन के पास टेंपो चालक एमपी 70 जी ओ 6110 का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर लाया वह मृतक पप्पू डिंडोर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई बदनावर पुलिस ने मंगलवार को मर्ग कायम कर जांच में लिया।