गुरूर: गुरुर में रास गरबा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, विजेता को मिलेगा 2 सोने की अंगूठी
Gurur, Balod | Sep 22, 2025 23 सितंबर को गुजराती वेशभूषा, 24 सितंबर को देशभक्ति के रंग, 25 सितंबर को वृंदावन की होली, 26 सितंबर को गुजराती वेशभूषा, 27 सितंबर को महादेव की बारात, 28 सितंबर को हमर छत्तीसगढ़ हमर गौरव, 29 सितंबर को हम सब हिंदुस्तानी, 30 सितंबर को गुजराती वेशभूषा की थीम पर यह महोत्सव मनाया जाएगा।