चितलवाना: दो माह पूर्व जमानत पर छूटे युवक ने पूरन गांव में सुनसान जगह पर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में
जालौर जिले के पूरन गांव में जमानत पर छुटे युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंगलवार शाम 7:00 बजे बताया कि मृतक युवक बाड़मेर जिले का निवासी हैं दो माह पूर्व ही मृतक जमानत पर छूट कर बाहर आया था।