टिब्बी: गुड़िया गांव में जश्ने गौसुल वरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन, वक्ताओं ने युवाओं को नशे से दूर रहने का किया आह्वान
गुड़िया में अशरफी कमेटी की देखरेख में 11वें जश्ने गौसुल वरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। शुक्रवार शाम छह बजे मिली जानकारी के मुताबिक इसमें सदर ऑल इंडिया उलमा मैशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ल्ड सूफी सैयद हजरत मोहम्मद अशरफ अशरफी जिलानी किछौछवी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।अपने संबोधन में किछौछवी ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।